MP News: ग्लोबल इंस्टिट्यूट के चेयरमैन सौरव बड़ेरिया का जन्मदिन सेवादिवस के रूप मना

आशीष दिक्षित

आशीष दिक्षित

Share

MP News: जबलपुर के प्रतिष्ठित ग्लोबल इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट एंड मैनेजमेंट और रेड क्रास सोसाइटी के चेयरमैन सौरव बड़ेरिया का जन्मदिवस रेड क्रास सोसाइटी के द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। जहा इस दौरान उपाध्यक्ष सौरव बड़ेरिया ने बाजनामठ स्तिथ वृद्ध आश्रम में जाकर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।

जहाँ इस दौरान भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे भक्ति गीतों से पूरा परिसर सरोवर हो गया वही जन्मदिवस के इस अवसर पर बुजुर्गों ने भक्ति गीतों पर जमकर डांस किया। वही सौरव बड़ेरिया ने इस दौरान बुजुर्गों के साथ मिलकर केक काटा और बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए उन्हें उपहार भेंट किए।

जहाँ इस दौरान सौरव बड़ेरिया की माता जी, धर्मपत्नी और बढ़े भाई राजीव बड़ेरिया सहित रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी शामिल हुए। वही सौरव बड़ेरिया ने कहा की जितना आंनद उन्हें अपना जन्मदिवस मनाते हुए पिता माता तुल्य वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजर्गो के साथ आता है उतना किसी भी दुनिया के कोने में चले जाओ कही नही मिलता, जहा उन्होंने ने कहा की यहाँ जीवन का ऐसा अनुभव और दुआए मिलती है जो कही नही मिल सकती,वही सौरव बड़ेरिया ने रेड क्रास के माध्यम से अपील की एक बार इस जगह जरूर आना चाहे अपना जन्मदिन मनाए।  

रिपोर्ट- हिन्दी ख़बर डेस्क

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: ईचरादी गांव में अतिक्रमणकारियों का वन विभाग की टीम हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *