Mohd Danish Marriage: इंडियन आइडल का मशहूर सिंगर मोहम्मद दानिश बना दूल्हा, धूमधाम से हुई शादी

Share

Mohd Danish Marriage: सिंगर मोहम्मद दानिश (Mohd Danish) ने शादी करके अपनी जिंदगी के नए अध्याय का खूबसूरत आगाज़ कर लिया है। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैंस उन्हें शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वे लाल रंग की शेरवानी में काफी जंच रहे हैं।

आपको बता दें दानिश ‘इंडियन आइडल 12’ (‘Indian Idol 12’) से घर-घर लोकप्रिय हो गए थे। मोहम्मद दानिश की पत्नी फरहीन फरीदी (Farheen faridi) के भाई शादाब फरीदी (Shadab faridi) एक प्लेबैक सिंगर हैं, जिन्होंने सलमान ख़ान की फिल्म ‘सुल्तान’ का टाइटल सॉन्ग गाया था। वे ‘गुंडे’, ‘दबंग 2’, ‘नीरजा’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी फिल्मों के लिए गाने गा चुके हैं।

मोहम्मद दानिश की पत्नी फरहीन फरीदी के भाई शादाब फरीदी एक प्लेबैक सिंगर हैं, जिन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ का टाइटल सॉन्ग गाया था। वे ‘गुंडे’, ‘दबंग 2’, ‘नीरजा’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी फिल्मों के लिए गाने गा चुके हैं।

मोहम्मद दानिश की शादी बड़े धूमधाम से हुई। उन्होंने बताया कि उनकी शादी माता-पिता की रजामंदी से हुई है। उन्होंने हनीमून प्लान के बारे में भी खुलासा किया। वे पत्नी को पहले मदीना घुमाने ले जाएंगे, फिर इराक में स्थित कर्बला ईश्वर का आशीर्वाद पाने के लिए पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें: जानें कौन था तिहाड़ जेल में मारा गया गैंगस्टर Tillu Tajpuriya?