मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, WC सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले बने गेंदबाज

मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप मैच में सबसे ज्यादा 40 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने। आपको यकीन नहीं होगा, मोहम्मद शमी सिर्फ 2 मैच के बाद इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं। 6 मैच में 14 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह टॉप पर हैं, इतने ही मैच में 10 विकेट के साथ कुलदीप यादव इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए दूसरे सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले बॉलर हैं।
मोहम्मद शमी ने सिर्फ 2 मैच में 9 विकेट चटका दिए हैं। 4 मैच बेंच पर बैठने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें मुकाबले में मोहम्मद शमी को पहली बार मैदान पर उतरने का मौका मिला। मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 54 रन दिए और 5 विकेट हासिल कर लिए। वह मैन ऑफ द मैच चुने गए।
बॉलिंग एवरेज सबसे शानदार
लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ भारत सिर्फ 230 डिफेंड कर रहा था। मोहम्मद शमी ने 7 ओवर में 2 मेडन के साथ 22 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम कर लिए। इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी का बॉलिंग एवरेज सबसे शानदार है। बॉलिंग एवरेज गेंदबाज द्वारा दिए गए रन को उसके द्वारा चटकाए गए विकेट से डिवाइड करने के बाद निकाला जाता है।
सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
मोहम्मद शमी का बॉलिंग एवरेज 8.44 का है। मोहम्मद शमी की इकोनॉमी भी मात्र 4.47 है। यहां पर एक छोटा सा सवाल बनता है। अगर मोहम्मद शमी ने भारत के लिए वर्ल्ड कप के सभी 6 मैच खेले होते, तो क्या होता! क्या मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज नहीं होते?