उर्फी जावेद को टक्कर देने निकला मिर्ची जावेद

जब भी सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का नाम आता है तो लोगों के मन में सबसे पहले उनके अतरंगी फैशन आ जाते हैं। उनके कटे-फटे कपड़े तो कभी वह टॉपलेस होकर ही कैमरे के सामने आ जाती हैं हालांकि इस दौरान वह अपने प्राइवेट पार्ट्स को किसी न किसी तरीके से छुपाए रहती हैं लेकिन उर्फी जावेद कई बार कैमरे के सामने भी टॉपलेस हो चुकी हैं।
उर्फी जावेद किसी भी चीज की ड्रेस बना लेती हैं। उनका फैशन सेंस अलक ही लेवल का है। इस शख्स ने अपने पूरे शरीर पर लाल मिर्ची लगा रखी है। लाल मिर्ची का ही टॉप बनाया है और उसी से जुड़ा हुआ नेकलेस और उसकी ही पैंट बनाई है। यहां तक की उसमें कानों में भी लाल मिर्च के ईयररिंग्स पहन रखे हैं। चलिए इस शख्स के बारे में हम आपको बताते हैं और उसका वीडियो भी दिखाते हैं।
कई लोगों ने तो इस शख्स को उर्फी जावेद के भाई बता दिया है और उसे मिर्ची जावेद का नाम दे दिया है। इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और लोग इस पर खूब भर भर कर कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा है कि उर्फी का भाई मिर्ची जावेद। एक ने लिखा है कहीं जलन तो नहीं हो रही ना। आपको बता दें कि यह वीडियो टिक टॉक तरुण नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है। इस अकाउंट को अगर आप देखते हैं तो आपको कई अतरंगी वीडियो देखने को मिलेंगे। फिलहाल इस वीडियो को सात लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।