कार की टक्कर से नाबालिग की मौत, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

सड़क हादसे में मौत।
बिहार के पटना में सड़क किनारे खड़ी एक नाबालिग को कार ने टक्कर मार दी। घटना में नाबालिग की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने रास्ते पर जाम लगा दिया। देरी से पहुंची पुलिस के खिलाफ भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
पुलिस पर भी देर से पहुंचने का आरोप
पटना के फतेहपुर की रहने वाली चांदनी कुमारी सड़क किनारे खड़ी थी। तभी एक तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो कार ने उसको कुचल डाला। घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर गांव के लोग उग्र हो गए। लोगों ने पटना फतुहा मार्ग को जाम कर दिया। आरोप है कि घटना की सूचना देने के काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। बाद में पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।
ये भी पढ़ें:शादीशुदा युवक को प्रेम-प्रसंग में गवांनी पड़ी जान, गोलियों से भूना