शादीशुदा युवक को प्रेम-प्रसंग में गवांनी पड़ी जान, गोलियों से भूना

गोलीबारी
बिहार(BIHAR) के नालंदा (NALANDA) में अपनी सहकर्मी के साथ प्रेम प्रसंग एक युवक को भारी पड़ गया। प्रेमिका के घरवालों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। वहीं मारा गया युवक पहले से शादीशुदा था। इस प्रेम प्रसंग को लेकर उसकी अपनी पत्नी से भी अनबन रहती थी।
युवती के परिवार वालों पर आरोप, सिर और सीने में लगी गोली
मामला नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र का है। वेन थाना क्षेत्र के कौवाकोल गांव का रहने वाला निरंजन कुमार उर्फ श्रवण कुमार(26) एक आरएमपी था। वह मुख्य बाजार में एक क्लीनिक का संचालन करता था। उसके यहां एक युवती नर्स का कार्य करती थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। युवती के भाई को दोनों का प्रेम प्रसंग रास नहीं आ रहा था। सोमवार रात वह नर्स को छोड़ने उसके घर गया था। आरोप है कि वहां युवती के घऱ वालों ने उसके सिर और सीने में गोली मार दी। शोर सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर आ गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
ये भी पढ़ें:SIVAN: झूले से गिरकर 25 से ज्यादा घायल, चार की हालत गंभीर