
क्रिकेट के मैदान पर आपने अक्सर खिलाड़ियों को चौके-छक्के लगाते हुए देखा होगा, लेकिन राजस्थान के बीकानेर में धोरों के बीच बालू रेत पर बिना मैदान के एक लड़की इस तरह से चौके-छक्के मारती है जैसा टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव मारते हैं. बल्लेबाजी के अलावा इस लड़की की बॉलिंग एक्शन तेज गेंजबाद जसप्रीत बुमराह की तरह है.
बीकानेर से 50 किमी दूर कोलायत तहसील की रहने वाली निशा कंवर रावलोत की उम्र महज 16 साल है। सुबह वह लोगों के घरों में दूध बेचती है, फिर मैदान में जाकर क्रिकेट खेलती है। निशा के कोच रामअवतार सैनी उसे क्रिकेट की बारीकियां सिखाते हैं। निशा वर्तमान में कोलायत के सरकारी कॉलेज से सेकेंड ईयर की छात्रा है. निशा की हाइट पांच फीट 6 इंच है.
निशा ने बताया कि उनके पिता किसान हैं और दूध बेचते हैं. ऐसे में वह उन्हें दूध बेचने में मदद करती हैं. सुबह के समय निशा अपनी मोटरसाइकिल से घरों में दूध पहुंचाती हैं। वो बताती है कि उसका एक भाई और एक बहन है. वो आस-पास की ढाणियों से भी दूध लेकर कोलायत में बेचती है.
निशा ने कहा कि वह पहले दूसरे खेल खेलती थीं, लेकिन बाद में उनके कोच ने उन्हें क्रिकेट खेलने की सलाह दी। उनकी सलाह मानकर वह दो महीने से क्रिकेट खेल रही हैं। हाल ही में निशा के कोच ने ग्रामीण ओलंपिक में क्रिकेट की टीम बनाई थी. फिर कोच ने कहा कि वो अच्छा खेलती है तो कैप्टन भी बन जा. हाल ही में राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में निशा बीकानेर टीम की कैप्टन रही और एक मैच जीता तथा दूसरा मैच हार कर बीकानेर आ गए.
निशा ने कहा कि उनके कोलायत में कोई खेल का मैदान नहीं है. अगर उसे अच्छा खेल मैदान और सुविधा मिले तो वो और बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. उनका सपना है कि वो भारत के लिए खेले.
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को छोड़ा पीछे, वनडे रैंकिंग में फिर से बना नंबर-1