Bigg Boss से बेघर होने के बाद पॉजिटिव महसूस कर रहें हैं मिलिंद गाबा

मनोरंजन: पिछले संडे का वार स्वेशल एपिसोड में BIGG BOSS से मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह बेघर हुए थे। इस हफ्ते एलिमिनेशन के लिए मिलिंद और अक्षरा सिंह के साथ दिव्या अग्रवाल को भी नॉमिनेट किया गया था। करण जौहर ने उनके एलिमिनेशन का ऐलान कर दिया था।
इंस्टाग्राम पर एक नई पोस्ट में, मिलिंद ने अपने घर बेठे हुए एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा है, ‘आप सभी का आभारी हूं। प्रिय परिवार और दोस्तों को धन्यवाद। धन्यवाद बीबी ओटीटी इस लाइफ टाइम अवसर के लिए। अक्षरा को भी धन्यवाद, मेरा परफेक्ट कनेक्शन बनने के लिए।’
लोगो ने मेरी सच्चाई देखी
मिलिंद ने बिग बॉस में मिले एक्सपीरियंस पर कहा कि बिग बॉस का घर बहुत ही डरावना हैं। मैं बहार आकर बहुत पॉजिटिव महसूस कर रहा हूं। मैं सोच कर यही गया था कि मैं जैसा हूं, वैसा ही बनकर रहूंगा और मुझे गर्व है कि लोगों को मेरी सच्चाई दिखी। वहां पर हरेक की सोच अलग-अलग होती है। ऐसे में सबके साथ एडजस्ट करना बहुत मुश्किल होता है।
मैं तो एक कलाकार बंदा हूं। हम खुद से ज्यादा लोगों के बारे में सोचते हैं। लेकिन वहां के लोग खुदगर्ज़ हैं। वो खुद के बारे में ही सोचते हैं। और मैं उनका लोगो का धन्यवाद करना चहता हूं जिनको मेरी सच्चाई दिखी और हमें सोशल मीडिया पर इतना सपोर्ट कर रहे हैं। वो देखकर वाकई मुझे बहुत खुशी हुई। यह एक तरीके से मेरी और अक्षरा की जीत है। हमने लोगों के दिलों में जगह ऐसी बनाई है कि वो हमारे लिए लड़ रहे हैं। मैं उनका दिल से शुक्रियाअदा करता हूं।
अक्षरा पर लगाए गऐ आरोप पर मिलिंद बोले अगर अक्षरा कह रही है, तो वो सच ही कह रही होगी। मैं उनके साथ खड़ा हूं और हमेशा खड़ा रहूंगा। मैं अक्षरा को जितना जानता हूं। वो दिल से बहुत प्यारी और अच्छी इंसान हैं और किसी का बुरा न चहाने वाली हैं। अगर वो आरोप लगा रही हैं। तो सही कह रही होगी। मैं उनके साथ हूं।