इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड में देश के मेधावी छात्रों ने जीते 2 सिल्वर और 3 गोल्ड मेडल

भारत में टैलेंट की कमी नहीं है! इस बात को साबित कर रहे हैं फिजिक्स ओलंपियाड 2023 में भाग लेने वाले आदित्य, ध्रुव शाह, मेहुल बोराद, राघव गोयल और रिदम केडिया! इन भारतीय छात्रों ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीते हैं।
आदित्य, ध्रुव और मेहुल ने स्वर्ण, तो वहीं राघव और रिदम ने रजत पदक अपने नाम किया। इस वर्ष की भारतीय टीम का नेतृत्व भारत के दो लीडर्स– प्रोफेसर अरुण वी कुलकर्णी (प्रोफेसर, बिट्स पिलानी, गोवा) और डॉ. शिरीष पठारे (प्रोफेसर, होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्रच) ने किया।
इंटरनेशनल फिजिक्स ओलम्पियाड (IPHO) के अलावा, भारत ने इंटरनेशनल बायोलॉजी ओलंपियाड (IBO) और इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड (IMO) में भी अपना नाम रोशन किया है। IBO में प्रत्येक छात्र ने गोल्ड मैडल हासिल किया है। यह पहली बार है कि भारत ने IBO में गोल्डन परफॉरमेंस करते हुए मेडल टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया।