Mathura: DJ पर चले गाने से मचा बवाल, पुलिस कर रही है मामले को शान्त, पढ़ें पूरी ख़बर

Mathura: मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के परखम गांव में DJ पर गाना बजाने को लेकर बहस हो गई है। 26 जनवरी यानी आज दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। गांव में तनाव फैल गया जब एक पक्ष ने डीजे पर जातिसूचक गाना बजाने से रोक दिया। रिफाइनरी सर्किल के अलावा तीन अन्य सर्किल की फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गईं।
क्या है पूरी मामला
बता दें, परखम गांव के एक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम चल रहा था। इसके अलावा, गांव में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। स्कूल के निकट बैंक के सामने एक समूह के लोग डीजे बजा रहे थे। बाद में डीजे पर जातिसूचक गाने बजने लगे। दूसरी जाति के लोगों ने डीजे पर जाति विशेष के गानों पर आपत्ति जताई। जुबानी ने जंग को मारपीट में बदल दिया। दोनों पक्षों में पथराव होने लगी। पथराव के बीच कुछ लोग परखम पुलिस चौकी पहुंचे। जहां उन्होंने इस घटना की सूचना दी, चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने कुछ देर बाद आने को कहा क्योंकि पुलिस बल नहीं थी।
जब यह खबर गांव में पहुँची, लोगों ने स्टेशन की सड़क के दोनों ओर धरना दिया। कुछ देर बाद सदर सर्किल और महावन सर्किल की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। यहां दोनों तरफ से ईंट, पत्थर और लाठी डंडे चलने लगे, जिससे गांव में तनाव फैल गया। जहां पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों के लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। एसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि थाना फरह क्षेत्र के परखम गांव में आज सुबह दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। डीजे पर नृत्य करने को लेकर विवाद हुआ। पूरी स्थिति पुलिस की निगरानी में है। दोनों पक्षों के सात लोगों को पकड़ लिया गया है।
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: श्रीराम को चढ़ा करोड़ों का चढ़ावा, बजरंगबली के घर में हो गई चोरी
Hindi Khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिंदी ख़बर