Mallikarjun On Suspension: सांसदों के निलंबन पर खरगे हुए नाराज, ‘मोदी सरकार ने लोकतंत्र पर किया हमला’

Mallikarjun speaks on Suspension of 33 mps modi goverment is attacking the parliament news in hindi
Share

Mallikarjun On Suspension

संसद में हुई चूक को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलेवार है। इस संबंध में विपक्षियों(Mallikarjun On Suspension) द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बता दें कि इस मामले को लेकर कई बार स्पीकर की ओर से शांत रहने को कहा गया है। बावजूद इसके सदन में काफी हंगामा देखने को मिल रहा था। इसपर एक्शन लेते हुए सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ने 33 विपक्षी सांसदों को फिर से निलंबित कर दिया है। हालांकि इस से पहले भी लोकसभा से 13 और राज्यसभा से 1 सांसद को निलंबित किया जा चुका है।

अब तक कितने सांसद हो चुके निलंबित

13 सांसदो के बाद अब 33 सांसदो के निलंबित होने की जानकारी सामने आई है। इन सभी पर सदन की कार्यवाही बाधित करने और आसन की अवमानना का आरोप है। वहीं अब इस निलंबन को लेकर विपक्ष अपनी-अपनी प्रतिक्रिया सामने रख रहे है। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस मामले को लेकर नाराजगी जताई है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होनें लिखा कि ‘सबसे पहले घुसपैठियों ने संसद पर हमला किया। फिर मोदी सरकार संसद और लोकतंत्र पर हमला कर रही है। निरंकुश मोदी सरकार द्वारा 47 सांसदों को निलंबित करके सभी लोकतांत्रिक मानदंडों को कूड़ेदान में फेंक दिया गया है। हमारी दो सरल और वास्तविक मांगें हैं। पहला केंद्रीय गृह मंत्री को संसद की सुरक्षा में अक्षम्य उल्लंघन पर संसद के दोनों सदनों में बयान देना चाहिए। दूसरा कि इस पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए।’

ट्वीट कर जताई नाराजगी

अपनी इस बात में उन्होनें आगे लिखा कि ‘किसी अखबार को प्रधानमंत्री इंटरव्यू दे सकते हैं। गृह मंत्री टीवी चैनलों को इंटरव्यू दे सकते हैं। लेकिन, उनकी संसद के प्रति शून्य जवाबदेही बची है, जो भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करती है। विपक्ष-रहित संसद के साथ, मोदी सरकार अब महत्वपूर्ण लंबित कानूनों को कुचल सकती है, किसी भी असहमति को बिना किसी बहस के कुचल सकती है।’ 

यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/state/uttar-pradesh/up-news-akhilesh-yadav-is-in-greator-noida-speaks-on-lok-sabha-election-should-be-done-on-ballot-paper-news-in-hindi/

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar