मध्य प्रदेश के रीवा में हुआ बड़ा सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौत और कई घायल

Share

मध्य प्रदेश के रीवा में बेहद ही दर्दनाक हादसा हो गया है। आज सुबह सड़क हादसे में एक बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई है। इस हादसे में 14 लोगों की मौत भी हो गई और कई लोग घायल भी हो गए है। बता दें बस और ट्रक की यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस में सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोगों ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया है।

सीएम शिवराज ने हादसे पर दुख जताया

इस हादसे में बताया जा रहा है कि बस में कुल 100 से अधिक यात्री सवार थे और मृतकों में से ज्यादातर यूपी और बिहार के रहने वाले थे। मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार जो लोग केबिन और फ्रंट सीट पर बैठे थे, उनकी इस हादसे में मौत हो गई है। इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। बताया जा रहा है कि तीन गाड़ियां आपस में टकराई थीं और अब तक 14 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। बता दें यह बस हैदराबाद से लखनऊ जा रही थी।