
AI Based Scorpio Pic: महिंद्रा स्कॉर्पियो(Mahindra Scorpio) देश की सबसे ज़्यादा पॉपुलर एसयूवी में से एक है। महिंद्रा स्कॉर्पियो अपने बॉक्सी डिज़ाइन और रोड पर भौकाली दिखने के कारण जानी जाती है। इसका पूरा श्रेय स्कॉर्पियो के डिजाइन को जाता है, जो काफी अग्रेसिव लगता है और लोगों को पसंद आता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा समय में स्कॉर्पियो कार महिंद्रा कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है।
AI ने जारी की तस्वीर
क्या आपने कभी यह सोचा है कि आज से 50 साल बाद महिंद्रा स्कॉर्पियो का डिजाइन कैसा होगा? हमारा इस ओर ध्यान गया तो सोचा क्यों ना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या संक्षेप में कहें तो एआई (AI) से पूछा जाए क्योंकि आजकल AI काफी पॉपुलर भी हो रही है। (AI Based Scorpio Pic)
AI टूल ने 50 साल बाद की Mahindra Scorpio का डिजाइन बनाई। AI ने तीन तस्वीरें बनाई। तीनों में डिजाइन अलग-अलग है। ऊपर दिखी पांच तस्वीरों में से आखिरी की तीन तस्वीरें AI द्वारा बनाई गई है। उनका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है।
ये भी पढ़ें: 27 अप्रैल को डेब्यू से पहले Citroen C3 Aircross का सामने आया पहला टीज़र