‘पृथ्वीराज’ और ‘विक्रम’ के आगे नहीं टिक पा रही Mahesh Babu की फिल्म ‘मेजर’

देश में शुक्रवार यानी की 3 जून को ट्रिपल धमाल देखने को मिला था। उस दिन सिनेमाघरों में 3 बड़ी फिल्में रिलीज हुई थी। बता दें कमल हासन की ‘विक्रम’, खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’ और आदिवी शेष की ‘मेजर’ ये तीनों एक ही दिन सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुई थी। हालांकि तीनों फिल्मों को लेकर फैंस में काफी अलग तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर बात करें फिल्म ‘मेजर’ की दो दिन की बॉक्स ऑफिस की कमाई कि तो फिल्म कोई खासा कमाल करती हुई नजर नहीं आ रही है। हालांकि इस फिल्म कि सबसे बड़ी वजह इस फिल्म पायरेसी का शिकार होना माना जा रहा है।
‘मेजर’ Box Office Collection
लेकिन ये फिल्म ‘मेजर’ 26/11 अटैक में शहीद हुए ‘मेजर’ संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक है। इस फिल्म में ‘मेजर’ के बचपन से लेकर 26/11 हमले में देश के लिए बहादुरी से लड़ते हुए शहीद होने तक की पूरी कहानी बताई गई हैं। ऐसे में अगर फिल्म ‘मेजर’ की कमाई की बात करें तो पहले दिन 7 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दूसरे ने 5.50 करोड़ रुपये की कमाई किया है। वहीं फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें फिल्म ने अभी तक 12.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। हालांकि कम कमाई के पीछे फिलहाल दो बड़ी वजहों का माना जा रहा है। पहला कि इस फिल्म की टिकटों के दामों में कमी और दूसरा इस फिल्म का पायरेसी का शिकार होना माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: राजधानी Delhi में मौसम विभाग ने जारी किया ‘येलो अलर्ट’, 44 डिग्री तक पहुंचा तापमान
हालांकि ‘मेजर’ फिल्म को लोग काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे इसके पीछे की बड़ी वजह ये मानी जा रही है कि इसमें कई सीन्स ऐसे भी हैं जिसे देख आप भी भावुक हो जाएंगे। ‘मेजर’ में कई ऐसे भी मोमेंट्स है जो आपको काफी प्रभावित करेंगे जैसे की माता पिता और संदीप का रिश्ता, स्कूल और आर्मी के साथ वतन के लिए कुर्बान होने का क्रेज साफ रूप से देखा जा सकता है।