Other Statesराज्य

Maharashtra: प्रदेश में 24 जनवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, सीएम ठाकरे ने दी मंजूरी

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर के बीच छात्रों के लिए एक अहम फैसला लिया है. प्रदेश में शिक्षा विभाग ने आगामी 24 जनवरी से स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है. जिसको सीएम उद्धव ठाकरे की मंजूरी मिल गई है. आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने सीएम के पास स्कूल खोलने से संबंधित एक प्रस्ताव भेजा था. जिसे गुरुवार दोपहर मंजूर कर लिया गया. आदेशानुसार पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले जाएंगे.

कोरोना के कम केसों वाली जगह खोले जाएंगे स्कूल

बीते कुछ दिनों से राज्य के अलग-अलग जिलों से अभिभावक और संगठन स्कूलों को खोलने की मांग कर रहे थे. फिलहाल नए आदेश के अनुसार जिन जगहों पर कोरोना के मामले कम हैं. वहां स्थानीय प्रशासन अपने अनुसार स्कूलों को खोलने का निर्णय ले सकता है. स्कूल खोलने के साथ यह भी निर्देश दिया गया है कि जिन बच्चों के अभिभावक अपनी सहमति से उन्हें स्कूल भेजना चाहेंगे. सिर्फ उन्हीं बच्चों को आने की इजाजत होगी. इसके अलावा सभी बच्चों, कर्मचारी और शिक्षकों को भी कोरोना वैक्सीन के डोज़ दिए जाएंगे.

Omicron variant की वजह से हुए थे स्कूल बंद

आपको बता दे कि, कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट का संक्रमण बढ़ने के बाद राज्य में स्कूल बंद कर दिए गए थे. अब जब ओमीक्रोन वेरिएंट का संकट और संक्रमण उतार पर हैं, तो अभिभावक और अध्यापक स्कूल खोलने की मांग कर रहे थे. ज्यादातर अभिभावकों का यह मत था कि ऑनलाइन पढ़ाई ठीक नहीं है. इस मांग को देखते हुए स्कूली शिक्षा विभाग ने शिक्षा विशेषज्ञों और अध्यापकों से विचार-विमर्श किया था.

Related Articles

Back to top button