Maha Shivratri: उज्जैन में दूल्हे की तरह सजे बाबा महाकाल, तो काशी में विवाहत्सोसव का आयोजन

Maha Shivratri: उज्जैन में दूल्हे की तरह सजे बाबा महाकाल, तो काशी में विवाहत्सोसव का आयोजन

Share

Maha Shivratri: देश भर में आज महाशिवरात्रि को धूमधाम से मनाया जा रहा है. देश में बाबा भोलेनाथ के कई मंदिरों में देर रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक भगवान शिव के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. वहीं उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सुबह-सुबह भगवान महाकाल की भस्म आरती हुई. इसके बाद बाबा का महाकाल शृंगार कर दूल्हे की भांति ही सजाया गया है। 

महाशिवरात्रि के मौके पर उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल के श्री महाकालेश्वर मंदिर की सजावट रंग-बिरंगे लाइटों से की गई है.

बिस्कुट से बनाई केदारनाथ मंदिर की छवि

महाशिवरात्रि के अवसर पर यूपी के प्रयागराज जिले में एक रेत कलाकार ने बिस्कुट का इस्तेमाल करके केदारनाथ मंदिर की छवि बनाई है. अंतरार्ष्ट्रीय रेत कलाकार अजय गुप्ता ने बताया कि हमने बिस्कुट का उपयोग करके केदारनाथ मंदिर की छवि बनाई है. पिछले साल हमने कंदरिया महादेव मंदिर 1,111 बिस्कुट से एक शिवलिंग बनाया था. उसके बाद से ही हमारे मन में ख्याल आया कि बिस्कुट से एक मंदिर भी निर्माण किया जाना चाहिए.

काशी में भगवान शिव के विवाहोत्सव का होगा आयोजन

वहीं महाशिवरात्रि पर्व पर काशी में भी भक्तों का उत्साह देखा जा सकता है. महाशिवरात्रि के मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर में शिवभक्त भगवान शिव और मां पार्वती के विवाह के साक्षी बनेंगे. भगवान शिव और मां गौरा के विवाहोत्सव के आयोजन किया जा रहा है. पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी के आवास पर जनवासा बनेगा तो वहीं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में मंडप में बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- International Women’s Day पर PM मोदी की बड़ी सौगात, LPG गैस की कीमतों में हुई भारी कटौती

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर