मध्य प्रदेश को मिला 8वें पब्लिक एयरोड्रम की सौगात : सीएम मोहन यादव

Madhya Pradesh
Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश के साथ प्रदेश भी उत्तरोत्तर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है हमारे लिए प्रसन्नता की बात है कि मध्यप्रदेश को 8वें पब्लिक एयरोड्रम की सौगात मिली है।
सीएम मोहन यादव ने बताया कि नागर विमान महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को दतिया हवाई अड्डे को 3सी/वीएफआर श्रेणी के तहत पब्लिक एयरोड्रम के रूप में लायसेंस प्रदान किया गया है।
8वां सार्वजनिक हवाई अड्डा
दतिया हवाई अड्डा मध्य प्रदेश का 8वां सार्वजनिक हवाई अड्डा बन गया है जो आम नागरिकों के उपयोग के लिए उपलब्ध होगा सीएम मोहन यादव ने दतिया के साथ प्रदेशवासियों को बधाई दी। दतिया हवाई अड्डा लगभग 118 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किया गया है।
प्रति घंटे 100 यात्रियों की क्षमता
इस हवाई अड्डे का रन-वे 1810 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा है। हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन 768 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है जो प्रति घंटे 100 यात्रियों की क्षमता रखता है। एप्रोन को दो एटीआर-72 विमानों के लिए अनुकूलित किया गया है।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक्स-रे मशीन (आरबी एंड एचबी) ईटीडी सीसीटीवी प्रणाली डीएफएमडी एचएचएमडी वॉकी-टॉकी आरटी-सेट और बैगेज हैंडलिंग सिस्टम जैसी सुरक्षा व्यवस्थाएँ भी हवाई अड्डे पर स्थापित की गई हैं।
यात्रियों की सुविधा के लिए
दतिया हवाई अड्डे पर यात्रियों की सुविधा के लिए टीवी एफआईडीएस (फ्लाइट इनफॉर्मेशन डिसप्ले सिस्टम) पीए सिस्टम रिजर्व लॉन्ज और वाई-फाई की सुविधा दी गई है। आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए अग्निशमन केन्द्र में एक अग्निशमन वाहन और एक एंबुलेंस भी तैनात की गई है।
यह भी पढ़ें : तरुनप्रीत सिंह सौंद के आदेशों के बाद 65,607 नए मगनरेगा जॉब कार्ड बने
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप