Madhya Pradesh: रीवा में बोरवेल में फंसे मासूम की मौत, 42 फीट की गहराई पर मिला शव

Madhya Pradesh: 160 फीट गहरे रीवा के बोरवेल में फंसे मयंक को बचाया नहीं जा सका। 44 घंटे की बचाव कार्रवाई के बाद, वह बोरवेल में 42 फीट की गहराई पर मिट् टी पत्थरों के बीच दबा मिला। उसके शरीर में कोई क्रिया नहीं हुई। उसे एक मेडिकल टीम ने अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मर चुका बताया था। मयंक की मौत भी जिला पंचायत सीईओ सौरभ सोनवडे ने पुष्टि की है।
Madhya Pradesh: शुक्रवार की दोपहर में गिरा था बच्चा
रीवा में जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव में शुक्रवार दोपहर करीब 3.30 बजे से 4 बजे के बीच खुले बोरवेल में मयंक (6) पिता विजय आदिवासी गिर गया। ग्रामीणों ने तुरंत उसे निकालने की कोशिश की। खबर मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। SDERF और NDRF की टीमों को फोन किया गया था।
8 ड्रिल मशीन और जेसीबी मशीनों से खुदाई की गई सुरंग
मयंक को निकालने के लिए बोरवेल पैरेलल में 8 जेसीबी मशीनें लगाई गईं। 60 फीट खोदने पर पानी बाहर निकल गया। इससे बचाव को रोकना पड़ा। पानी भरने के बाद ड्रिल मशीन को बोरवेल तक पहुंचने के लिए एक सुरंग बनाई गई। सख्त मिट्टी आने पर मशीनों की जगह मैनुअली खुदाई की गई। काम के दौरान सुरंग में दोबारा पानी निकल आया। इसे मोटर पंप से बाहर निकाला गया। इसके बाद रेस्क्यू टीम रविवार दोपहर करीब पौने एक बजे मयंक तक पहुंच पाई।
यह भी पढ़ें: Weather Updates: Rajasthan समेत इन 17 राज्यों में गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में धूलभरी आंधी की संभावना