Madhya Pradesh

Madhya Pradesh: पानी से भरे गड्ढे में कार गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

एमपी में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद अब मौसम साफ हो रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश हुई, वहीं ज्यादातर जिलों में मूसलाधार बारिश से राहत मिल गई है। बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। वहीं, कई जिलों में बाढ़ के हालत बने हुए हैं। इस बीच, प्रदेश के विदिशा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सड़क किनारे बारिश के पानी से भरे गड्ढे में गिर जाने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है।  

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार रात को हुई, जब परिवार हैदरगढ़ गांव में अपने खेत का दौरा करके लौट रहा था। एएसपी समीर यादव ने कहा, “चालक जब मोड़ने के लिए कार को पीछे कर रहा था, तो वह बारिश के पानी से भरे गड्ढे में गिर गई।” उन्होंने कहा कि कार में यात्रा कर रहे परिवार के दो अन्य सदस्यों को ग्रामीणों ने बचा लिया। 

उन्होंने बताया कि घायलों का एक अस्पताल में इलाज हो रहा है। एएसपी ने बताया कि मरने वालों की पहचान शकीला बी (30), निखत (13), अयान (10) और शाद (सात) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, “ग्रामीणों ने तीन शव गड्ढे से निकाले, जबकि चौथा शव राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक टीम द्वारा रात करीब 11 बजे गड्ढे से बाहर निकाला गया।”

ये भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय ने दिया बड़ा बयान, ‘एक साथ दीपावली मनाई जा सकती है तो एक साथ चुनाव क्यों नहीं कराए जा सकते’

Related Articles

Back to top button