Bihar

Lok Sabha Election 2024: कटिहार में विपक्ष पर बरसे अमित शाह, बोले- पिछड़ों का विरोध करने वाली कांग्रेस की गोद में बैठ गए लालू-तेजस्वी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बीजेपी की ओर से लगातार ताबड़तोड़ रैलियां की जा रही है. इसी के मद्देनजर रविवार 21 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री आज बिहार के कटिहार दौरे पर हैं. जहां पर उन्होंने राजेंद्र स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.

विपक्ष पर बरसे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज लालू यादव और कांग्रेस पार्टी एक होकर हमारी पार्टी और नीतीश कुमार के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. आज लालू यादव कांग्रेस के साथ बैठे हैं, मैं लालू यादव जी को कहना चाहता हूं इसी कांग्रेस पार्टी ने पिछड़ा समाज का विरोध किया. और पिछड़ा समाज के विरोधी कांग्रेस पार्टी के गोदी में लालू यादव और इनके बेटे बैठे हैं. भाजपा ने सबसे पहला OBC प्रधानमंत्री, पिछड़ा वर्ग का प्रधानमंत्री, अति पिछड़ा वर्ग का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाया है.

मोदी सरकार ने परिवारवाद को समाप्त किया

उन्होंने आगे कहा “मोदी जी ने देश से परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण को समाप्त किया है. इसके साथ ही मोदी जी ने हर वर्ग, हर व्यक्ति का विकास किया है. वर्षों से कांग्रेस पार्टी और इनके साथी लालू जी कहते थे, ‘गरीबी हटाओ’, लेकिन गरीबी नहीं हटी। मोदी जी ने मात्र 10 वर्ष में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.

राजद नेता लालू यादव पर साधा निशाना

जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी कहते हैं कि राजस्थान और बिहार का जम्मू कश्मीर से क्या लेना देना है. खड़गे जी आपको नहीं पता, लेकिन बिहार का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान देने के लिए तैयार है. आज लालू यादव और इनके बेटे कांग्रेस की गोद में जाकर बैठे हैं. ये वही कांग्रेस पार्टी है, जिसने पिछड़ा समाज को आरक्षण देने वाली काका कालेलकर की रिपोर्ट और मंडल कमीशन की रिपोर्ट का विरोध किया था.

ये भी पढ़ें-Sonbhadra: शादी की खुशियां मातम में बदली, बेकाबू हाइवा ने तीन युवकों को रौंदा, 3 की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button