Advertisement

Sonbhadra: शादी की खुशियां मातम में बदली, बेकाबू हाइवा ने तीन युवकों को रौंदा, 3 की मौत

Sonbhadra: शादी की खुशियां मातम में बदली, बेकाबू हाइवा ने तीन युवकों को रौंदा, 3 की मौत

Share
Advertisement

Sonbhadra: सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में चुर्क रोड पर मुसही के चरका टोला के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा पैदल जा रहे तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में तीनों युवकों की मौक़े पर मौत हो गई। मारने वाले तीनों आपस में रिश्तेदार थे और एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे । पुलिस ने हाइवा को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है वही चालक मौके से फरार हो गया। गुस्साए लोगों में देर रात में जाम कर बबाल काटा था।

Advertisement

बेकाबू हाइवा ने तीन युवकों को रौंदा

जानकारी के अनुसार राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मुसही निवासी बुल्लू देवी की बेटी उर्मिला की शादी मैनपुरी में हुई है। उर्मिला के देवर दिलीप की शादी घोरावल के बर्दिया में तय है। शादी आज अप्रैल को होनी है। समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदार शनिवार को ही पहुंचे। देर शाम मैनपुरी जिले के कंजार निवासी राजेश उम्र 30 वर्ष पुत्र अर्जुन, खैरा निवासी जितेंद्र उम्र 35 वर्ष पुत्र साहब सिंह और एटा निवासी सुनील उम्र 25 वर्ष टहलने के लिए निकले। रात करीब साढ़े साते बजे पुलिस लाइन से चुर्क मार्ग पर मुसही के चरका टोला के पास तेज रफ्तार हाइवा ने तीनों को कुचल दिया। जिससे तीनों की मौक़े पर मौत हो गई।

हाइवा चालक मौके से फरार

घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर अन्य रिश्तेदार भी जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है जबकि हाईवा चालक मौके से फरार हो गया है।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं सीओ सिटी राहुल पांडेय  ने बताया कि तीनों एक शादी में शामिल होने आए थे। उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना करने वाले हाइवा को पकड़ लिया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- प्रवीण पटेल, सोनभद्र

ये भी पढ़ें- Weather: UP के 15 जिलों में हीटवेव की चेतावनी, दिल्ली में चलेगी तेज हवा, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *