Advertisement

Delhi Liquor Policy Case: क्या CM केजरीवाल को मिलेगी राहत, या खारिज होगी गिरफ्तारी की याचिका? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

HEARING OF CM KEJRIWAL IN Delhi Liquor Policy Case IN SUPREME COURT

HEARING OF CM KEJRIWAL IN Delhi Liquor Policy Case IN SUPREME COURT

Share
Advertisement

Delhi Liquor Policy Case: नई आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत की याचिका पर आज (7 मई) यानी मंगलवार को सुनवाई होनी है। सीएम केजरीवाल को चुनाव के बीच अंतरिम जमानत मिलती है या नहीं, इसपर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच इस याचिका पर सुनवाई करेगी।

Advertisement

Delhi Liquor Policy Case: 3 मई को हुई थी पिछली सुनवाई

बता दें कि सीएम केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने अपनी याचिका में गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है। इससे पहले 3 मई को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रखते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी जाए या नहीं, इस पर 7 मई को विचार किया जाएगा।

21 मार्च को हुए थे गिरफ्तार

नई आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और वह 1 अप्रैल से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस बीच सीएम केजरीवाल की डाइबिटीज के चलते तबीयत भी बिगड़ गई थी। उसी दौरान इंसुलिन को लेकर भी काफी बवाल हुआ था। अब आज सुप्रीम कोर्ट ये फैसला लेगा कि क्या चुनाव के बीच सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी जाए या नहीं।

ये भी पढ़ें- Live Voting Update: तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें