Advertisement

Jhansi: महावीर जयंती पर गूंजा अहिंसा का संदेश, भव्यता के साथ निकली की शोभा यात्रा

Share
Advertisement

Jhansi: झांसी के गुरसराय में जैन समुदाय के धर्मावलंबियों की ओर से रविवार को महावीर स्वामी का 2622वां जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जैन समुदाय ने सुबह बाइक रैली निकाल और महावीर बाल शिक्षा संस्कार केंद्र के बच्चों द्वारा रैली निकालकर जियो और जीने दो का संदेश दिया और श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर मंदिर गुराई बाजार से बैंड बाजों, ढोल नगाड़े के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। नगर वासियो द्वारा विमान पर विराजमान श्रीजी भगवान महावीर स्वामी की आरती उतारकर धर्मलाभ लिया।

Advertisement

Jhansi: इस मौके पर स्वामी महावीर के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। शोभा यात्रा में महिलाओं, बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गो ने लोगों से धर्म के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। शोभायात्रा श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुई।

इस अवसर पर थाना प्रभारी संतोष अवस्थी और समाज के अध्यक्ष चक्रेश जैन ने भगवान महावीर के जीवन चरित्र व सिद्धातों पर प्रकाश डाला। साथ ही नशे की लत से बचने और हिंसा का मार्ग त्यागने को कहा। उन्होंने स्वामी जी के सिद्धातों पर अमल करने का लोगों से आह्वान किया।यात्रा संपन्न होने पर श्री जी का अभिषेक कर सामूहिक आरती की गई। नगर में जैन समाज के बच्चों द्वारा रोड पर जगह-जगह रंगोलिया सजाई.

(झांसी से अनिल कुमार शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Bahraich: सड़क दुर्घटना में एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *