">
Advertisement

Pilibhit: बारात में खाना खाते समय गिरी कच्ची दीवार, 2 युवकों की मौत, 10 घायल

Pilibhit: बारात में खाना खाते समय गिरी कच्ची दीवार, 2 युवकों की मौत, 10 घायल

Share
Advertisement

Pilibhit: पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात दर्दनाक हादसा हो गया. क्षेत्र के भसुंडा गांव निवासी दिनेश शर्मा के घर की कच्ची दीवार ढहने से 12 लोग मलबे में दब गए. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

दरअसल जिले के कोतवाली क्षेत्र के भसूड़ा गांव में बीती रात्रि गांव निवासी छेद लाल की पुत्री का विवाह था, जिसमें बाराती गांव में ही स्थित एक कच्चे मकान के बराबर में टेंट में खाना खा रहे थे. अचानक से कच्ची दीवार भर भरा कर गिर गई. जिसकी चपेट में आकर आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

वहीं हादसे में महावीर, चंद्रवीर, महिपाल, हरेंद्र छेदा लाल , रामचरन, अखिलेश, मंगो देवी घायल हो गए. जिन्हें 108 एंबुलेंस द्वारा बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक इलाज करने के बाद पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. वही इलाज के दौरान आज सुबह भसूड़ा निवासी महावीर पुत्र रोशन लाल व बरेली जनपद के थाना भुता के गांव लईया निवासी चंद्रवीर पुत्र रूपलाल की मौत हो गई।

सूचना पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने घटना का निरीक्षण कर कार्रवाई शुरू कर दी है पुलिस ने मृत के शवों की कार्यवाही पूर्ण करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है वहीं दोनों युवकों की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- Sonbhadra: शादी की खुशियां मातम में बदली, बेकाबू हाइवा ने तीन युवकों को रौंदा, 3 की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *