अवैध बालू खनन को लेकर जिला प्रशासन सख्त, की छापेमारी

Illegal Sand Mining
Illegal Sand Mining: इन दिनों औरंगाबाद में अवैध बालू उत्खनन, परिवहन व ओवरलोड को लेकर जिला प्रसासन सख्त है। इसी दौरान औरंगाबाद के बारुण में विभिन जगहों पर सदर एसडीओ विजयंत कुमार और एसडीपीओ अमानुल्लाह खान ने अपने दल बल के साथ छापेमारी की। इस दौरान 09 वाहनों को पकड़ा गया है।
Illegal Sand Mining: ड्रोन के माध्यम से सोनदियारा का भी निरीक्षण
एसडीओ विजयंत कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर आज बारुण के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई है। जिस क्रम में मंगरहिया, गठौली, इंग्लिश, कोचाड सहित बारुण दाउदनगर और नवीनगर सड़क के विभिन्न जगहों पर वैध व अवैध घाटों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्रोन के माध्यम से भी सोनदियारा का भी निरीक्षण किया गया है।
Illegal Sand Mining: रेंडम तौर पर की जा रही छापामार कार्रवाई
उन्होंने बताया, पकड़े गए सभी वाहनों की कागजातों की जांच की जा रही है। सत्यापन के उपरांत नियमानुसार संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। एसडीपीओ अमानुल्लाह खान ने बताया कि वैध व अवैध दोनों घाटों पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित कर रेंडम तौर पर किसी भी जगह पर छापेमारी की जा रही है। साथ ही जो भी बालू के अवैध कारोबार में लिप्त है। ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई करने की प्रक्रिया भी जारी है। इस दौरान थानाध्यक्ष शमीम अहमद मौजूद रहे।
रिपोर्ट: दीनानाथ मौआर, संवाददाता, औरंगाबाद, बिहार
ये भी पढ़ें: धूमधाम से मनाया रोहतास जिले का स्थापना दिवस