उत्तराखंड में आज विधायक दल की बैठक, नए CM के नाम पर लगेगी मुहर

उत्तराखंड
Share

आज उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पर फैसला हो जाएगा। पार्टी हाईकमान ने आखिरकार 10 दिन बाद विधायक दल की बैठक आहूत कर दी है। उधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री और नई सरकार की तैयारियों को लेकर दिल्ली में चर्चा की।

उत्तराखंड में आज विधायक दल की बैठक

भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि दून स्थित पार्टी मुख्यालय में शाम पांच बजे से विधायक दल की बैठक शुरू होगी। सभी विधायकों को इसकी सूचना दे दी है। हालांकि पार्टी के ज्यादातर विधायक पहले ही देहरादून पहुंच चुके हैं, जबकि कुछ रास्ते में हैं।

नए CM के नाम पर लगेगी मुहर

10 दिन के लंबे इंतजार के बाद बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक आज प्रदेश कार्यालय में आहूत होने जा रही है। जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि शाम 5 बजे प्रदेश कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक आहूत की जाएगी। जिसके लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी आज शाम तक देहरादून पहुंचेंगे। इस दौरान बैठक में पर्यवेक्षक सभी विधायकों से रायशुमारी करके मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी।