
Last Rites Of Ramoji Rao: हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का शनिवार को निधन हो गया था. आज उन्हें अंतिम विदाई दी गई. उनका अंतिम संस्कार हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में किया गया तेलंगाना सरकार के राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
अंतिम संस्कार में चंद्रबाबू नायडू हुए शामिल
बता दें कि बीते दिन रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन हो गया था. आज उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम संस्कार के दौरान तेलुगु देसम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू के साथ ही भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. आंध्र प्रदेश सरकार ने उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तीन वरिष्ठ IAS अधिकारियों को भी नामित किया था. वहीं राज्य सरकार ने वह रविवार और सोमवार (9 और 10 जून) को राजकीय शोक मनाने का एलान किया है.
ये भी पढ़ें- PM Modi Oath Live: PM मोदी ने सांसदों से की चाय पर चर्चा, कहा- 100 दिन के एजेंडे को जमीन पर उतारना है
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप