मनोरंजन

Koffee With Karan 7: ‘अर्जुन आपकी किस दोस्त संग संबंध में रहे?’अर्जुन के सेक्स लाइफ पर करण ने सोनम से पूछा सवाल

करण जौहर का चैट शो Koffee With Karan 7 सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो के अब नए एपिसोड में करण जौहर के काउच पर सोनम कपूर और अर्जुन कपूर बैठे हुए दिखाई देंगे। इस एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें करण जौहर सोनम कपूर और अर्जुन कपूर से मजेदार सवाल कर रहे हैं तो वहीं दोनों भाई-बहन एक-दूसरे के सीक्रेट्स बता रहे हैं।

सामने आए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि करण जौहर अपने शो में सोनम कपूर और अर्जुन कपूर का मजेदार अंदाज में स्वागत करते हैं और कहते हैं, ‘ओह माई गॉड… आज हमारे काउच पर एस एंड एम हैं।’ यहां पर करण अर्जुन कपूर को मलाइका (एम) के नाम से चिढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी दौरान सोनम अपने भाई अर्जुन से सवाल पूछती हैं कि आपको मेरी कौन सी चीज अच्छी नहीं लगती हैं? इस पर अभिनेता कहते हैं कि आप किसी भी चीज का इंतजार नहीं करतीं। पहले पूछती हैं कि मैं कैसी लग रही हूं और फिर आखिर में खुद ही कह देती हैं कि अच्छी लग रही हूं।’ अर्जुन की इस बात पर करण जौहर भी हंसने लग जाते हैं। 

सोनम कपूर ने भाई की खोल दी पोल
इस प्रोमो में करण जौहर सोनम कपूर से ये भी सवाल करते नजर आ रहे हैं कि अर्जुन आपकी किस दोस्त के साथ रिलेशनशिप में रहे हैं या संबंध बनाए हैं? इस पर अभिनेत्री मजेदार जवाब देते हुए कहती हैं कि मैं इसके बारे में कुछ नहीं कह सकती हूं  लेकिन ये भी सच है कि मेरे सभी भाई में से कोई नहीं बचा है। सोनम की इस बात पर अर्जुन का रिएक्शन भी काफी मजेदार हैं। वह कहते हैं कि ये कैसी बहन है। अपने भाइयों के बारे में क्या कह रही है। बता दें कि इस शो में अर्जुन ये भी बताते हैं कि उन्होंने अपने फोन में मलाइका का नंबर उनके नाम से ही सेव किया था।  

Related Articles

Back to top button