Koffee with Karan 7:एक्स गर्लफ्रेंड आलिया की इस चीज को मिस करते है सिद्धार्थ, कहीं नाराज ना हो जाएं कियारा आडवाणी

करण जौहर के टॉक शो Koffee with Karan 7 में हर हफ्ते नए सेलिब्रिटिज आते है और उनके कई गहरे राज भी जनता को सुनने को मिलते हैं। नए एपिसोड में सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्की कौशल नजर आए। इस दौरान करण ने सिद्धार्थ से उनकी एक्स को लेकर सवाल किया। बता दें कि, कुछ साल पहले आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिलेशनशिप में रहने की खबरें सामने आती रहती थीं। दोनों को पैपराजी ने कई बार साथ में स्पॉट भी किया। पर अब करण के सामने सिद्धार्थ ने जो कहा इससे साबित हो गया कि वो आलिया भट्ट की ही बात कर रहे हैं।
सिद्धार्थ ने कहा कि ‘आई मिस हर कैट’
लेटेस्ट एपिसोड में सिद्धार्थ से पूछा गया कि आप अपने एक्स के बारे में क्या मिस करते हैं। तो सिद्धार्थ मल्होत्रा ने तुरंत जवाब दिया ‘उनकी बिल्ली’। ये तो हर कोई जानता है कि आलिया भट्ट को बिल्लियां कितनी पसंद हैं। अपनी शादी वाले दिन भी उन्होंने अपने कैट के साथ पोज दिया था। सोशल मीडिया यूजर्स भी आलिया भट्ट की किटी एडवर्ड के फैन है।
बता दें कि, कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2019 में आलिया और सिद्धार्थ का ब्रेक-अप हो गया था। वहीं, आजकल सिद्धार्थ अपने और कियारा के रिश्ते को लेकर सुर्खियों में है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस शो में अपने रिलेशनशिप को एक्सेप्ट भी किया। दोनों साल 2021 की फिल्म शेरशाह में साथ नजर आ चुके हैं ।
यह भी पढ़े- जानें कौन से हैं वो अभिनेता जो खान्स को पीछे छोड़कर रेस में निकले आगे