
केएल राहुल ने 86 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वह संयम से बल्लेबाजी कर रहे हैं. अपनी अर्धशतकीय पारी में कोहली ने सिर्फ एक चौका लगाया है. 35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 173 रन है. रवींद्र जडेजा 20 गेंदों में 9 रन पर हैं.
केएल राहुल ने 86 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वह संयम से बल्लेबाजी कर रहे हैं. अपनी अर्धशतकीय पारी में कोहली ने सिर्फ एक चौका लगाया है. 35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 173 रन है. रवींद्र जडेजा 20 गेंदों में 9 रन पर हैं.
1⃣7⃣th ODI FIFTY for KL Rahul! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) November 19, 2023
This has been a solid knock in the #CWC23 #Final! 💪 💪
Follow the match ▶️ https://t.co/uVJ2k8mWSt#TeamIndia | #MenInBlue | #INDvAUS | @klrahul pic.twitter.com/MQHeIiG3L4