फिल्म के प्रमोशन में कियारा आडवानी ने पहनी 98 हजार की मिनी स्कर्ट, फैंस को बनाया दीवाना

कियारा आडवानी ने पहनी 98 हजार की मिनी स्कर्ट
बॉलीवुड की खूबसूरत आदाकारा कियारा आडवानी ने कुछ समय पहले ही सिध्दार्थ मलोहत्रा के साथ शादी रचाई हैं। और अब वह कार्तिक आर्यन के साथ अपनी आने वाली फिल्म “सत्यप्रेम की कथा” के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान कियारा एक से बढ़कर एक शानदार लुक से अपने फैंस का दिल जीत रही हैं। हाल ही में उन्हें व्हाइट टॉप के साथ व्हाइट मिनी स्कर्ट पहने हुए स्पॉट किया गया था। ये मिनी स्कर्ट जैक्वेमस ब्रांड की जिसका प्राइज काफी हाई है।
कियारा ने शेयर की प्रमोशन लुक की शानदार तस्वीरें
कियारा आडवानी प्रमोशन के दौरान की अपनी ब्यूटीफुल लुक की तस्वीरें अपनें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसमें एक्ट्रेस व्हाइट कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में कियारा कैमरे के सामने किलर पोज दे रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए कियारा ने कैप्शन में एक दिल वाली इमोजी बनाई है। एक्ट्रेस का ये लुक उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद आ रहा हैं।
ये है कियारा की मिनी स्कर्ट की प्राइज
बात करें कियारा के इस शानदार आउटफिट की तो उन्होंने अपने इस मिनी स्कर्ट को एक ऑफ-व्हाइट कलर के स्किन फिट टॉप के साथ पेयर किया है। एक्ट्रेस अपने इस लुक में खुले बालों, मिनिमल मेकअप और बेज एम्बेलिश्ड स्ट्रैप हाई हील्स के साथ नजर आ रही हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि कियारा की इस मिनी स्कर्ट की कीमत 98,055 रुपए है।
29 जून को रिलीज होगी फिल्म सत्यप्रेम की कथा
बता दें कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवानी की भूल भुलैया के बाद साथ में ये दूसरी फिल्म सत्यप्रेम की कथा पर्दे पर धूम मचाने को तैयार है। उनकी ये फिल्म 29 जून को रिलीज हो रही है। देखना होगा की इस फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिल पाता है। फिल्म में कार्तिक-कियारा के अलावा सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तल्सानिया भी अहम रोल में नजर आएंगे।
ये भी पढ़े: दीपिका पादुकोण की हमशक्ल देख फैंस हुए कन्फ्यूज,जाने कौन है ये लड़की..