Khatron Ke Khiladi 13: खत्म हुआ इंतजार, 15 जुलाई से ऑन एयर होगा शो

मोस्ट्स पॉपुलर रियलिटी शो “खतरों के खिलाड़ी 13” इसी महीने की 15 जुलाई से कलर्स टीवी पर आने वाला है। इस सीजन को फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह शो कलर्स टीवी पर शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे टेलीकास्ट होगा।
रियलिटी शो “खतरों के खिलाड़ी 13 एक ऐसा शो है जिसका फैंस बेसबरी से इंतजार करते हैं। जब तक ये शो ऑन एयर रहता है ये टीआरपी के मामले में टॉप पर बना रहता है।
आपको बता दें कि इस शो में शिव ठाकरे के साथ डेजी शाह, अर्जित तनेजा, शीजान खान, रूही चतुर्वेदी, रोहित बोस रॉय, रश्मीत कौर, अंजुम फकीह, अंजलि आनंद, ध्वनि मुफकीर, न्यारा एम बनर्जी, अर्चना गौतम, ऐश्वर्या शर्मा, डिनो जेम्स कन्टेंस्टन्ट के रुप में शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका में पूरी हो चुकी है। अब शो के टॉप 3 फाइनलिस्ट को लेकर जानकारी आई है कि ऐश्वर्या शर्मा के साथ डिनो जेम्स और अरिजीत तनेजा ने टॉप तीन फाइनलिस्ट की लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं बात करे शिव ठाकरे की तो शिव टॉप 4 में शामिल है, लेकिन अब वो टॉप 3 में पहुंच पाए या नहीं इसकी अभी पक्की खबर सामने आनी बाकी है।
‘खतरों के खिलाड़ी’ एक एक्शन और खतरनाक स्टंट से भरपूर बेस्ड रियलिटी शो है। इस शो में ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्रिटी, टीवी शो के कलाकार या फिर मशहूर हस्तियाँ कन्टेंस्टन्ट के रुप में नजर आते हैं। KKK में सभी कन्टेंस्टन्ट डरावने और खतरनाक स्टंट करते हैं और आपस में काटें की टक्कर देते हैं।