
बिहार में वहां राजनीति चरम सीमा पर है । गैंगस्टर और क्राइम जैसे शब्द वहां के लिए आम है । बिहार में होने वाले क्राइम पर एक सीरीज बनी है जिसका नाम है ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ ।
ये सीरीज Bihar Diaries: The True Story of How Bihar’s Most Dangerous Criminal Was Caught किताब पर आधारित है । इस बुक को 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा ने लिखा है । आज हम आपको बताएंगे कि खाकी में ऐसा क्या खास है । जिस वजह से आपको ये सीरिज देखनी चाहिए ।
‘खाकी: द बिहार चैप्टर”
ये स्टोरी है दिल्ली आईआईटी से ग्रेजुएट और आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा जिसे करण टैक्कर प्ले कर रहे है । अमित लोढ़ा 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्होंने पहली बार में ही यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी । अमित लोढ़ा की पहली पोस्टिंग बिहार में हुई थी । अपनी शादी के एक हफ्ते बाद ही वो ड्यूटी जॉइन करने के लिए बिहार पहुंचते हैं ।
25 साल के अमित लोढ़ा IPS बनकर बिहार, तो पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वहां उनके सामने कितने चैलेंजेस आने वाले हैं । ऐसा नहीं है कि बिहार की राजनीति पर पहले कोई फिल्म नहीं आई है । लेकिन ‘खाकी: द बिहार चैप्टर” इन सबसे से थोड़ी अलग है ।
सीरीज में रवि किशन (माफिया डॉन अभ्युदय सिंह) के रोल में हैं. रवि किशन का किरदार छोटा, लेकिन संमा बांधने लायक रहा । नीरज पांडे की सीरीड जबरदस्त है । आपको इसे जरूर देखना चाहिए । आप ये सीरीज नेटफिल्क्स पर देख सकते है ।