
Kejriwal in a meeting : दिल्ली में AAP के मंडल प्रभारियों की एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने की. इस मौके पर AAP नेता सत्येंद्र जैन भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
‘उनकी नीयत है और न ही उनकी काबिलियत’
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 9 साल में हमने जितने काम किए 1 साल में उन्होंने (भाजपा) उन कामों का नाश कर दिया तो 5 सालों में वे क्या करेंगे?. उनके(भाजपा) पास मौका था। उपराज्यपाल उनके हैं जिसका इस्तेमाल करके जैसे उन्होंने काम रोके, उसी उपराज्यपाल की शक्तियों का इस्तेमाल करके वे सारे काम करवा सकते थे. लेकिन न उनकी नीयत है और न ही उनकी काबिलियत है. सारे काम उन्होंने रोक दिए। जेल से आने के बाद मैं लगा हुआ हूं. सड़कों की मरम्मत शुरू हो गई. अस्पतालों में जो दवाइयां और टेस्ट बंद हुए थे उसे भी हम शुरू करवा रहे हैं.
‘70-75 साल इन पार्टियों ने मिलकर कुछ नहीं किया’
उन्होंने कहा, 70-75 साल इन पार्टियों ने मिलकर कुछ नहीं किया. 70-75 सालों में किसी पार्टी ने स्कूल, अस्पताल, बिजली और पानी की बात तक नहीं की. कभी काम के नाम पर उन्होंने वोट नहीं मांगे. 10 साल में जो काम हमने करके दिखाए हैं वो आज तक इस देश में कभी नहीं हुए. दिल्ली के कामों ने पूरे देश में एक उम्मीद जगाई है कि एक ईमानदार सरकार आ जाए तो क्या कुछ नहीं हो सकता है. आने वाला चुनाव दिल्ली को बचाने का चुनाव है. आपको AAP के कार्यकर्ता के रूप में काम नहीं करना बल्कि देशभक्त के रूप में काम करना है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली : वेलकम इलाके के राजा मार्केट में कई राउंड फायरिंग, लड़की सहित दो को लगी गोली
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप