Kashipur: पूर्व MLA हरभजन सिंह चीमा ने प्रेस वार्ता कर गिनाये विकास कार्य

Kashipur: काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने आज अपने रामनगर रोड स्थित कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि 20 वर्षों से विकास करने में ना तो उन्होंने कोई कोर कसर छोड़ी है और ना ही वर्तमान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा किसी तरह की कोई कसर छोड़ रहे हैं। प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि काशिपुर के विकास के लिए रामनगर रोड से बाजपुर रोड तक द्रोणासागर नहर के ऊपर 28 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से 3.90 किमी. लम्बी टूलेन बाईपास रोड का निर्माण स्वीकृत हुआ है।
पूर्व विधायक ने गिनवाएं कार्य
पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपने कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष तक उनके द्वारा 5 करोड़ 10 लाख रुपये 37 सड़को के लिए स्वीकृत करवाकर उनका निर्माण कराया। वहीं उन्होंने बताया कि 3.25 किमी लंबी लक्ष्मीपुर माइनर के लिए स्वीकृत 28.45 करोड़ रुपए स्वीकृत कराने के लिए उन्होंने अक्टूबर 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा था और व्यक्तिगत रूप से उनसे अनुरोध किया था। जिसके लिए वह आठ से दस बार देहरादून गये थे। इसके लिए मेयर ऊषा चौधरी ने भी काफी सहयोग दिया। जेल रोड पर मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए उनके द्वारा 22 करोड़ 60 लाख रुपए से अधिक की राशि का प्रस्ताव सरकार द्वारा स्वीकृत गया है।
जिससे शहर की पार्किंग व्यवस्था में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि काशीपुर का रोडवेज बस अड्डा बाजपुर रोड स्थित खाली पड़ी सूत मिल की 10 एकड़ जमीन पर स्थानांतरित करने की स्वीकृति मिल चुकी है। बहुत जल्दी रोडवेज बस अड्डा आईएसबीटी के रूप में वहां स्थानांतरित हो जायेगा। उन्होंने बाजपुर रोड पर निर्माणाधीन आरओबी के नीचे अंडरपास बनाए जाने के बारे में भी प्रस्ताव के पास हो जाने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से आरओबी के कार्य में थोड़ा सा विलंब हो रहा है जो कि जल्दी पूरा हो जाएगा और उसके बाद अंडर पास का कार्य भी शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: ज्योति मौर्या प्रकरण-2, प्रोफेसर बनी पत्नी पति को भूली, धरने पर बैठा हसबैंड