Karnataka: पैसे न होने पर चाकू से ली डिलीवरी ब्वॉय की जान, एक गिरफ्तार

This image is for reference purpose only.

Share

कर्नाटक (Karnataka) के हासन से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। दरअसल, आपको बता दें कि एक युवक ने कथित तौर पर एक ई-कॉमर्स डिलीवरी ब्वॉय की चाकू मारकर हत्या कर दी क्योंकि उसके पास सेकेंड हैंड आईफोन के भुगतान के लिए पैसे नहीं थे। ये खौफनाक दास्तान यहीं ख्तम नहीं होती, पुलिस सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पीड़ित के शव को तीन दिनों तक अपने घर में एक बोरे में रखा था। साथ ही वो उसे घर के बाहर निकालने और शव को जलाने में कामयाब रहा।

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना को 7 फरवरी को हसन के अरसीकेरे शहर में अंजाम दिया गया था। गौरतलब है कि पीड़ित और आरोपी दोनों का पहला नाम हेमंत था।

पुलिस के मुताबिक, 20 साल के हेमंत दत्त ने हाल ही में एक ई-कॉमर्स पोर्टल पर सेकेंड हैंड आईफोन के लिए ऑर्डर दिया था। जब डिलीवरी ब्वॉय हेमंत नाइक ने डिवाइस के उसके घर पहुंचाया, तो आरोपी उसे घर के अंदर बुलाया। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने कहा था कि वो दूसरे कमरे से पैसे लेकर आ रहा है। हालांकि, इसके बजाय, आरोपी चाकू लेकर लौटा और उसने डिलीवरी ब्वॉय पर कई वार किए। हमले के बाद पीड़ित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हालांकि, जांच में जुटी पुलिस ने इस अपराध को सीसीटीवी फुटेज की मदद से सुलझाया। आपको बता दें कि सीसीटीवी में देख जा सकता है कि आरोपी पीड़िता के शव को अपने दोपहिया वाहन पर ले गया था। साथ ही उसे जलाने के लिए आरोपी ने पेट्रोल भी खरीदा था।

अन्य खबरें