”झूठ, झूठ और झूठ.. बेशर्म”, Indigo की फ्लाइट लेट होने पर गुस्सा हुए कॉमेडी किंग Kapil Sharma

PC: Social Media
Kapil Sharma Slams IndiGo: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Comedian Kapil Sharma) की बुधवार रात की फ्लाइट लेट हो गई, जिसके बाद वे इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) पर जमकर भड़कते नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर जानकारी देते हुए बताया कि वे लगभग एक घंटे तक दूसरे पैसेंजर्स (Fellow Passengers) के साथ ट्रांजिट बस (Transit Bus) में फंसे रहे और उन्हें फ्लाइट को लेकर किसी तरह की कोई अपडेट नहीं दी गई. कपिल ने कहा कि उन्हें सिर्फ यह बताया गया कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है.
अपने एक्स अकाउंट (X Handle) पर पोस्ट करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा- ‘डियर इंडिगो पहले आपने हमें 50 मिनट तक बस में इंतजार कराया और अब आपकी टीम कह रही है कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है, क्या? सच में ? हमें रात 8 बजे तक टेक ऑफ करना था और 9:20 बज चुके हैं, अभी भी कॉकपिट में कोई पायलट नहीं है, क्या आपको लगता है कि ये 180 पैसेंजर्स फिर से इंडिगो में उड़ान भरेंगे? कभी नहीं #इंडिगो 6ई 5149 #बेशर्म.’
दूसरे प्लेन में भेजे गए पैसेंजर्स
कपिल ने आगे एक की अपडेट में लिखा- ‘अब वे सभी पैसेंजर्स को फ्लाइट से उतार रहे हैं और कह रहे हैं कि हम आपको दूसरे प्लेन में भेज देंगे लेकिन फिर से हमें सिक्योरिटी चेक के लिए टर्मिनल पर वापस जाना होगा.’
Kapil Sharma Slams IndiGo: ‘इंडिगो सिर्फ झूठ, झूठ और झूठ बोल रहा है…’
इसके बाद कपिल शर्मा ने एक और पोस्ट किया और लिखा- ‘लोग आपकी वजह से जूझ रहे हैं और इंडिगो सिर्फ झूठ, झूठ और झूठ बोल रहा है. व्हील चेयर पर कुछ बूढ़े पैसेंजर्स हैं, जिनकी हेल्थ बहुत अच्छी कंडीशन में नहीं है. आपको शर्म आनी चाहिए!’
विवेक अग्निहोत्री ने भी की थी शिकायत
बता दें कि इससे पहले फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने भी दावा किया था कि उनकी फ्लाइट दो घंटे लेट हैं. उन्होंने लिखा था- ‘सुबह 11.10 बजे फ्लाइट में चढ़े. 12.40 बजे हैं. 1.30 घंटे और कप्तान या पायलट दल से जानकारी का एक शब्द भी नहीं. दुनिया भर में उड़ानों में देरी होती है लेकिन पैसेंजर्स के लिए ऐसी उदासीनता इंडिगो की एक अनोखी क्वालिटी है. साथ ही, क्या देरी जानने का कोई तरीका नहीं है? ये सभी एक्स्ट्रा एडवांस AI सॉफ़्टवेयर किस लिए हैं? ताकि परेशान और भटके हुए दल के साथ पैसेंजर्स को एसी वाली सुरंग में क्यों बंद कर दिया जाए?’
ये भी पढ़ें: Randeep Hooda और Lin Laishram ने कहा- ‘आज से… हम एक हैं’, देखें शादी की तस्वीरें