सेल्फी लेने पर कपिल शर्मा ने उड़ाया अपने फैन का मज़ाक, सोशल मीडिया पर जमकर हुई फज़ीहत

जब भी बात हंसने या हंसाने की आती है तो मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का नाम सामने जरूर आता है। कपिल शर्मा अक्सर अपनी बातों से लोगों को हंसाते हुए नज़र आते हैं। लेकिन कई बार वह कुछ ऐसा कह जाते हैं जो कि फैंस को पसंद नहीं आता है। अब ऐसा ही कुछ उनके साथ मुंबई एयरपोर्ट पर हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर कपिल हुए ट्रोल
दरअसल कपिल अपने यूएस टूर पर जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे। उनके कार से उतरते ही वहां पैपराज़ी जमा हो गए। इसी बीच एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान कपिल ने उनका मजाक बनाते हुए कहा “कैमरा तुम्हारा चल नहीं रहा और फिर चले जाते हैं। अब कपिल को इसपर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस वीडियो के कमेंट में एक ने लिखा 1 मिनट रुक जाते उसका कैमरा चलने तक।
आपको बता दें द कपिल शर्मा शो ने हाल ही में अपना आखिरी एपिसोड शूट किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमेडी शो का आखिरी एपिसोड गदर 2 के कलाकारों सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ प्रसारित होगा, जिसके बाद अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धूलिपाला अपने शो द नाइट मैनेजर के सीक्वल का प्रचार करेंगे। कपिल शर्मा और उनकी टीम एक महीने के दौरे के लिए यूएसए निकल रही हैं।