कंगना रनौत का दिखा शायराना अंदाज, तस्वीर शेयर कर बोलीं- ‘बहुत बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले’

मुंबई। बॉलीवुड की बिंदास गर्ल कंगना रनौत आए दिन सुर्खियों में रहती है। कभी अपने बिंदास एक्टिंग को लेकर तो कभी अपने तेज तर्रार तेवर को लेकर। कंगना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। अपनी हर बात को फैन्स के साथ अक्सर शेयर करती रहती है।
हालांकि इन दिनों कंगना के कई प्रोजेक्ट है जिसको लेकर वे सुर्खियों में बनी हुई है। कभी उनकी आने वाली फिल्म ‘थलाइवी’ को लेकर वे सुर्खियां बटोरती है तो कभी अपने तीखे बयानबाजी को लेकर।
बता दें कि इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन शूटिंग के दौरान वे काफी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है और फैंस का दिल जीतती रहती है।
कंगना ने शेयर की तस्वीर और कुछ लाइनें
हाल ही में उन्होंने एक फोटो शेयर की है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इस नई फोटो से कंगना ने फैंस का दिल लूट लिया है। इसके साथ कंगना ने कुछ लाइनें भी लिखी है जिसमें उनका शायराना अंदाज देखने को मिल रहा है।
कंगना रनौत ने ग्रीन कलर की ड्रेस में अपने घुंघराले बालों वाले लुक को शेयर किया है। इन फोटोज में कंगना बहुत ही गॉर्जियस लग रहीं हैं।

कंगना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ग्रीन कलर की ड्रेस में अपनी ये खूबसूरत फोटो शेयर की है और साथ ही गालिब की चंद लाइनें कैप्शन में लिखी हैं।
एक्ट्रेस ने लिखा- ‘निकलना खुद से आदम का सुनते आए हैं लेकिन, बहुत बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले-गालिब’। शेयर किए फोटो में कंगना की उदासी दिख रही हैं, और गालिब की शायरी भी कुछ इस तरफ ही इशारा कर रही हैं।
फिलहाल, कंगना बुडापेस्ट में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग में बिजी है और साथ-साथ क्वालिटी टाइम भी एन्जॉय कर रही हैं। कंगना ने एक्ट्रेस दिव्या दत्ता और अपनी टीम के साथ डिनर किया।
वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो कंगना की फिल्म ‘धाकड़’ की तो शूटिंग चल ही रही है, इसके अलावा ‘तेजस’ और ‘थलाइवी’ भी पाइपलाइन में है। अब देखना होगा कि कंगना की आनेवाली फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।