MP Politics: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे कमलनाथ, यात्रा के लिए बनाई ये रणनीति

MP Politics: राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर मंगलवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस नेताओं बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ शामिल रहें. मध्यप्रदेश में पूर्व सीएम कमलनाथ के BJP में शामिल होने को लेकर अटकले लगाई जा रही थी, लेकिन ये अटकलें उस समय समाप्त हो गई जब कमलनाथ मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए.
MP Politics: कमलनाथ वर्चुअली तौर बैठक में हुए शामिल
जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वर्चुअली तौर बैठक में शामिल हुए. इसके अलावा कांग्रेस की इस बैठक में दिग्विजय सिंह भी शामिल रहें.
ये भी पढ़ें-Alexei Navalny: पुतिन के सबसे बड़े विरोधी की जेल में रहस्यमयी तरीके से मौत, 30 साल की मिली थी सजा
कमलनाथ ने यात्रा से जुड़ी जानकारी मांगी
बता दें कि कमलनाथ ने यात्रा को लेकर प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह से मार्ग, ठहरने के स्थान, भोजन और परिवहन व्यवस्था के बारे में जानकारी मांगी. उन्होंने कहा कि मुझे पूरी जानकारी भेजें. मैं भी इसमें शामिल रहूंगा.
2 मार्च को एमपी में प्रवेश करेगी यात्रा
कांग्रेस की मंगलवार को हुई बैठक में मध्य प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर चर्चा की. इस दौरान पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने यात्रा के मार्ग और व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी दी. वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को राजस्थान के धौलपुर से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर