Job: रेलवे में नौकरी पाने  का सुनहरा मौक़ा

Share

भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलने वाला है, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 1000 से ज्यादा भर्तियां होनी हैं. जिनकेे लिए आवेदन 22 जुलाई से शुरू हो गए हैं. जिन पदों पर भर्तियां होनी हैं जिनमें असिस्टेंट लोको पायलट के 820 पद, 132 टेक्निशियन के पद, 64 जूनियर इंजीनियर के पद शामिल हैं. सभी भर्तियां जनरल डिपार्टमेंटल कांपटीटिव एग्जाम (GDCE) कोटा के तहत भरी जाएंगी.
ज़्यादा जानकारी इस वेबसाइट लिंक पर क्लिक कर पा सकते हैं:

https://secr.indianrailways.gov.in/uploads/files/1689744127508-GDCE%202023%20final.pdf