Jharkhand: पुलिस को मिले सात सिलिंडर बम और दो IED, चलाया सर्च ऑपरेशन

Jharkhand: लातेहार जिले में पुलिस को पुराने पहाड़ों के एक जंगल में मिला सात सिलिंडर बम और दो आईईडी। तुरंत सीआरपीएफ की बम निरोधक टीम ने बम को डिफ्यूज कर दिया गया। ग्रामीणों को जंगल में जाने से अलर्ट किया है।
सात सिलिंडर बम और दो आईईडी बरामद
झारखंड के लातेहार जिले में पुराने पहाड़ों की तराई के दौरान एक जंगल में पुलिस ने सात सिलिंडर बम और दो आईईडी (एक तरह के बम होते हैं जो मिलिट्री के बमों से अलग तरीके से बनाए जाते हैं) बरामद किए हैं। माना जाता है कि सुरक्षा बलों को मारने की योजना के तहत माओवादियों ने बम बनाए थे। लेकिन करीब एक साल पहले सुरक्षा बलों ने पुरानी पहाड़ को नक्सलियों से मुक्त कर लिया था। जिस वजह से वो बम वहीं रह गये थे।
जंगल में चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन
माना जाता है कि बम पहले से लगाए गए होंगे या फिर पुराने पहाड़ से भागने के बाद नक्सलियों का एक समूह फिर से अपने पैर फैलाने की कोशिश कर रहा है। लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को पता चला कि लाटू के जंगल में माओवादियों ने बड़ी मात्रा में सिलेंडर बम छिपाकर रखा है। तो उन्होंने पुलिस फोर्स को फौरन वहां पहुंचकर बम तलाश करने का आदेश दिया। झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम ने सूचना मिलते ही लाटू जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें उन्होंने सात सिलिंडर बम और दो आईईडी बरामद किए।
पुलिस ने किया ग्रामीणों को अलर्ट
बता दें की इस दौरान ढाई-ढाई किलो के सात सिलेंडर बम, एक टिफिन बम व एक अन्य आईईडी बरामद किया गया। सीआरपीएफ की बम निरोधक टीम द्वारा मौके पर ही बम को डिफ्यूज कर दिया गया। इस बीच पुलिस और सीआरपीएफ ने ग्रामीणों को अलर्ट किया है कि जंगल में कुछ और जगहों पर नक्सलियों की ओर से लगाई गई आईईडी हो सकती है, इसीलिए जंगल की ओर से जाने से बचें। पुलिस और सुरक्षा बल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।