Jharkhand: रांची के पूर्व DC छवि रंजन के ठिकानो पर ED की छापेमारी

Chhavi Ranjan
Jharkhand: रांची के पूर्व डीसी (DC) छवि रंजन के ठिकाने पर ईडी की टीम ने दबिश दी है। सुबह से ही ईडी (ED) छापेमारी कर रही है। ईडी की टीम डीसी के अलावा कई अंचल अधिकारी और जमीन कारोबारियों के यहां भी छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम गुरुवार की सुबह आईएएस छवि रंजन समेत कई अन्य लोगों के ठिकाने पर पहुंचकर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि रांची के बरियातू स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री मामले में ईडी यह कार्रवाई कर रही है। इससे पहले ईडी ने बीते पांच नवंबर 2022 को कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल व एक अन्य व्यवसायी विष्णु अग्रवाल, खरीद-बिक्री में शामिल प्रदीप बागची, दिलीप घोष सहित अन्य अधिकारियों से जुड़े दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी।
जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम आईएएस छवि रंजन समेत अन्य लोगों के कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। रांची, जमशेदपुर, सिमडेगा, हजारीबाग, कोलकाता और बिहार का गोपालगंज शामिल है। बता दें कि आईएएस छवि रंजन वर्तमान में समाज कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर पदस्थापित हैं।
जमशेदपुर में रिश्तेदार के घर रेड
जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम गुरुवार अहले सुबह आईएएस (IAS) छवि रंजन समेत कई अन्य के ठिकानों पर आ पहुंचे। सूत्रों का कहना है कि रांची के बरियातू स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-फरोख्त मामले में ईडी के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है। इधर ईडी ने जमशेदपुर के कदमा लौंगिया अपार्टमेंट स्थित आईएएस छवि रंजन के रिश्तेदार लवली के घर भी दबिश दी है। ईडी की टीम लवली के घर भी छापेमारी कर रही है।
रिपोर्ट- बरुण कुमार
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: पखांजूर सिविल अस्पताल हो रहा है हाईटेक मशीनों से परिपूर्ण