Jharkhand: रामनवमी को लेकर सावधानी, पुलिस लाइन में मॉकड्रिल

Jharkhand
Jharkhand: पाकुड़ में रामनवमी पर्व को लेकर पाकुड़ पुलिस अलर्ट मूड में है। ऐसे में असामाजिक तत्वों और और दंगों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार संपन्न कराया जाए। पाकुड़ पुलिस ने असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने के लिए पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल आयोजित की। जिसमें एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ ने दंगाइयों से निपटने के लिए दिशा निर्देश देते नजर आए। असामाजिक तत्व हो जाए सावधान क्योंकि पाकुड़ पुलिस ने उपद्रवियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस लाइन में चल रही लाठियां और टीयर गैस यह बताने के लिए काफी है।
कि उपद्रव करने वाले और असामाजिक तत्वों से पाकुड़ पुलिस सख्ती से निपटेगी। एसडीपीओ सहित पुलिस पदाधिकारियों ने दंगाइयों से निपटने के लिए कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं मॉक ड्रिल के दौरान एसडीपीओ उपद्रवियों से निपटने के लिए कई टिप्स देते नजर आए इस दौरान टियर गैस और रबड़ बुलेट का भी इस्तेमाल किया गया, शहर के चौक चौराहों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है साथ ही अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर टीम फौरन मुस्तैद रहेगी।
रिपोर्ट- शमशेर अहमद