जाह्नवी कपूर की फिल्म Good Luck Jerry का नया गाना रिलीज, बिहारी अंदाज में एक्ट्रेस ने जीता फैंस का दिल

Entertainment News: जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म Good Luck Jerry का नया गाना ‘पैरासीटामोल’ (Good luck jerry new song) रिलीज हो गया है। एक्ट्रेस ने अपने इस नए गाने का वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने अपनी टीम के सभी सदस्यों को पोस्ट के साथ टैग भी किया है। वीडियो में जाह्नवी, फिल्म में उनकी मां बनी मीता वशिष्ठ से कहती हैं कि जब तक वह जीवित है, वह उन्हें मरने नहीं देगी।
जाह्नवी कपूर की फिल्म Good Luck Jerry का नया गाना ‘पैरासीटामोल’ रिलीज
गाने में जाह्नवी को ड्रग के पैकेट यहां-वहां पहुंचाते हुए दिखाया गया है। वह वीडियो में अलग-अलग जगहों की यात्रा करती दिखाई दे रही हैं। डरी-सहमी जाह्नवी मुश्किलों का सामना करती नजर आ रही हैं। जाह्नवी ड्रग्स को लंच बॉक्स के जरिये भी पहुंचाती हैं और कई मौकों पर पुलिस के सामने भी आती हैं।
Read Also:- Viral Video: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक रोशन, यूजर्स बोले ‘नजर ना लगे’
फिल्म में एक्ट्रेस ने निभाई ड्रग डीलर की भूमिका
एक्ट्रेस जाह्नवी ने जया कुमारी (जेरी) की भूमिका निभाई है, जो बिहार से है। लेकिन उसे पंजाब का एक ड्रग डीलर बनना है। उन्होंने कैंसर से पीड़ित अपनी मां के इलाज में आने वाले खर्चों को पूरा करने के लिए यह काम चुना है। ‘गुड लक जेरी’ में दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद, सुशांत सिंह और सौरभ सचदेवा भी नजर आएंगे।