Manipur Violence: मणिपुर घटना पर भड़की जया बच्चन, बोलीं – मुझे शर्म आ रही थी, मैं पूरा वीडियो नहीं देख सकी..

मणिपुर घटना पर भड़की जया बच्चन
Jaya Bachchan On Manipur Violence: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।
मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके परेड कराने का वीडियो 19 जुलाई को वायरल हुआ था। इस खौफनाक घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हैवानियत भरी घटना को देखकर लोग गुस्से में आग बबूला होकर सोशल मीडिया पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। वहीं अक्षय कुमार, रेणुका शहाणे, रिचा चड्ढा, आशुतोष राणा, अनुपम खेर का गुस्सा भी इस दिल दहला देने वाली घटना पर गुस्सा फूटा है। वहीं अब जया बच्चन ने भी इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है।
पूरा वीडियो नहीं देख पाई जया बच्चन
एएनआई से बात करते हुए जया बच्चन ने कहा, ‘मैंने वो वीडियो पूरा नहीं देखा मैं देख नहीं सकी। मुझे इतना बुरा लगा मुझे इतनी शर्म आई..ये चीज मई के महीने में हुई थी और वायरल अब हुई। मैं राज्यसभा में अंदर उन दो महिलाओं के लिए खड़ी हुई थी जो मणिपुर की हैं। मैं कोई पॉलिटिकल भाषण नहीं करना चाहती थी। हाउस में लोगों को जन्मदिन की बधाई दी गई।। ये अनाउंस किया गया कि राज्यसभा में जितने लोग है उनमें से कुर्सी पर बैठने के लिए 50% नॉमिनेटेट हैं।
“मगर ये सब कॉस्मेटिक चीज किस खुशी में..वहां एक आवाज नहीं आई किसी ने एक शब्द संवेदना नहीं दिखाई उन दो महिलाओं के लिए, ये तो महिलाओं की इज्जत है। ये फ्रस्टेटिंग है। हर एक दिन उत्तर प्रदेश में वहां का तो कहना ही नहीं चाहिए वहां की आधी चीजें तो बताई ही नहीं जाती। पूरे देश में क्या हो रहा है महिलाओं के साथ इतना अपमान ये बहुत दुख की बात है।“
ये भी पढ़ें: Sara Ali Khan Amarnath Yatra: अमरनाथ धाम पहुंची सारा अली खान, भोलेनाथ के दर्शन कर लिया आशीर्वाद, वीडियो हुआ वायरल