Jawan Prevue: शाहरुख खान की ‘जवान’ का प्रीव्यू रिलीज, एक्शन मोड में किंग खान

Share

Jawan Prevue: पठान के सुपरहिट होने के बाद शाहरुख खान जवान के साथ भौकाल मचाने को तैयार है। जवान को रिलीज होने में अभी वक्त है इसे पहले मेकर्स ने फैंस को बड़ी ट्रीट दी है। किंग खान की फिल्म का प्रव्यू रिलीज किया गया है। बस फिर क्या था। शाहरुख खान के फैंस की एक्साइटमेंट नेक्स्ट लेवल पर है। वीडियो किंग खान के स्वैग और एक्शन से भरपूर है।

 प्रीव्यू शुरू होते ही किंग खान डायलॉग बोलते है बोलते हैं-  मैं कौन हूं, कौन नहीं, पता नहीं. मां को किया वादा हूं, या अधूरा एक इरादा हूं. मैं अच्छा हूं या बुरा हूं. पुण्य हूं या पाप हूं। ये खुद से एक्शन से भरपूर प्रीव्यू में सभी स्टार्स की झलक दिखाई गई है।

दीपिका पादुकोण की एक छोटी सी झलक दिखी, जिसमें वो किंग खान से पंगा लेती दिख रही है। वहीं नयनतारा भी लेडी बॉस वाले स्वैग में दिखती है। इनके अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, सुनील ग्रोवर, विजय सेतुपथी अहम रोल में दिखेंगे। साउथ सुपरस्टार थलपति विजय कैमियो रोल में हैं। आपको बता दें जवान को गोरी खान ने प्रोड्यूस किया है।

 2 मिनट 12 सैंकेड का या वीडियो देख लोगो का यहीं कहना है प्रव्यू इतना दमदार हो तो फिल्म तो क्या ही कमाल दिखाएगी। चर्चा ये भी है फिल्म में किंग खान का डबल रोल है। वो पिता और बेटे के रोल में हो सकते हैं। किंग खान की ये मूवी 7 सितंबर 2023 को रिलीज होगी। आप इस मूवी के लिए कितने एक्सइटिड है हमें कमेंट कर जरूर बताए।

ये भी पढ़े:Uttarakhand: भ्रष्टाचार पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का कड़ा प्रहार