Janmashtami 2024: जन्माष्टमी के अवसर पर जरूर करें भारत के इन फेमस कृष्ण मंदिर के दर्शन, विश्वभर में है फेमस

Janmashtami 2024: जन्माष्टमी के अवसर पर जरूर करें भारत के इन फेमस कृष्ण मंदिर के दर्शन, विश्वभर में है फेमस
Janmashtami 2024: इस साल जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी. जन्माष्टमी को लेकर देशभर में पहले से ही तैयारियां की जा चकुी है. इस शुभ अवसर पर हम आपको भगवान कृष्ण को समर्पित देश के कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में बताने जा रहें हैं, जो भारत में ही नहीं विदेशों में भी काफी लोकप्रिय है. अगर आप कृष्ण भक्त हैं तो इस बार जन्माष्टमी मनाने के लिए आप इन मंदिरों में जरूर जाएं.
प्रेम मंदिर
वृंदावन में स्थित प्रेम मंदिर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां विदेशों से भी लोग घूमने के लिए आते हैं. यहां लाखों की की संख्या में श्रद्धालु भगवान कृष्ण के दर्शन पूजन के लिए आते हैं. वृंदावन में स्थित यह मंदिर राधा-कृष्ण को समर्पित है. इस मंदिर को जगतगुरु कृपालु महाराज द्वारा बनवाया गया था.
बांके बिहारी मंदिर
भगवान कृष्ण को समर्पित प्रेम मंदिर के अलावा बांके बिहारी मंदिर भी विश्व में काफी प्रसिद्ध है. बांके बिहारी मंदिर भी वृंदावन में ही स्थित है. इस मंदिर का इतिहास काफी पुराना है. इसका निर्माण वर्ष 1863 में किया गया था.
द्वारकाधीश मंदिर
गुजरात में स्थित द्वारकाधीश मंदिर चार धामों में से है. यह मंदिर जगत मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. भगवान कृष्ण के भक्तों के लिए काफी महत्व रखता है. द्वारका का शाब्दिक अर्थ है ‘मुक्ति का द्वार’- ‘द्वार’ का अर्थ है दरवाजा और ‘का’ का अर्थ है शाश्वत सुख.
इस्कॉन मंदिर
इस्कॉन मंदिर भी देश भर में काफी लोकप्रिय है, यह मंदिर भी भगवान राधा और कृष्ण को समर्पित है. इस मंदिर का निर्माण साल 1997 हुआ था. यहां वैदिक संस्कृति के अलावा आध्यातमिक शिक्षा भी दी जाती है. जन्माष्टमी के अवसर पर आप इन मंदिरों में दर्शन करने जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Janmashtami : शुभ मुहूर्त में करें कृष्ण जन्माष्टमी का पूजन, जानें शुभ मुहूर्त और व्रत की प्रक्रिया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप