
Jammu-Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर के बारामूला इलाके में आज सुबह करीब 6.45 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई. भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि लोग घरो से निकलकर बाहर चले गए. हालांकि भूकंप से अब तक किसी भी प्रकार के जान-माल की हानि नहीं हुई है. भूकंप की गहराई 5 किमी बताई जा रही है.
एक ही दिन में दो बार आया भूकंप
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि, जम्मू कश्मीर के बारामूला इलाके में मंगलवार सुबह दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का पहला झटका सुबह करीब 6.45 बजे महसूस किए गए. जोकि 34.17 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 74.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर आया था. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 दर्ज की गई. पहले भूकंप का केंद्र उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई में था.
वहीं भूकंप का दूसरा झटका मंगलवार सुबह 6.52 बजे 34.20 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 74.31 डिग्री पूर्वी देशांतर पर महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 दर्ज की गई है. जिसका केंद्र भी बारामूला में था और यह जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था.
क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी कई बड़ी-बड़ी प्लेटों से बनी हुई है, जिन्हें टेक्टोनिक प्लेट्स कहते हैं। ये प्लेटें लगातार घूमती रहती हैं. इस दौरान जब ये प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं, जिसे जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब अधिक दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.
कैसे मापी जाती है भूकंप की तीव्रता
भूंकप की तीव्रता को रिक्टर स्केल पर मापा जाता है. भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है। भूकंप को इसके केंद्र एपीसेंटर से मापा जाता है. भूकंप की तीव्रता से उसकी भयावहता का अंदाजा लगाया जाता है.
ये भी पढ़ें- Russia Earthquake: रूस में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7 रही तीव्रता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप