इजरायली फौज खान यूनिस के बीचो-बीच पहुंची, हमास के लड़ाकों से जंग जारी

Israel Gaza War
Share

Israel Hamas War: इजरायल की सेना का कहना है कि उसके सैनिक दक्षिणी गाजा के मुख्य शहर खान यूनिस (Khan Yunis) में हमास लड़ाकों (Hamas Terrorist) से लड़ रहे हैं. सेना का दावा है कि यहाँ हमास का एक बड़ा नेता छिपा हुआ है.

लगातार बमबारी के चलते गाज़ा के लोगों की दुर्दशा पर अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद इजरायल दक्षिणी गाज़ा में ईंधन की आपूर्ति को थोड़ा बढ़ाने पर भी तैयार हो गया है. बुधवार रात इजरायल के मंत्रियों ने गाज़ा में और अधिक ईंधन के प्रवेश को मंजूरी दे दी.

उधर, हमास की सशस्त्र शाखा का कहना है कि लड़ाई अब भीषण हो रही है. जबकि इजरायली सेना अब गाज़ा में हमास के नेता याह्या सिनवार के घर तक पहुंच गई है.

माना जाता है कि वह और अन्य शीर्ष अधिकारी भूमिगत सुरंगों में छिपे हुए हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बिन्जामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के नेता को पकड़ना सिर्फ वक्त की बात है.

Israel Hamas War: गाजा में स्थितियां विनाशकारी- संयुक्त राष्ट्र

दूसरी तरफ़, संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चेतावनी दी है कि युद्ध के दो महीने बाद, “गाज़ा में स्थितियां विनाशकारी होती जा रही है, जैसे-जैसे लड़ाई बढ़ती जा रही है, सैकड़ों-हज़ारों लोग दक्षिण के एक छोटे से इलाके में सिमट कर रह गए हैं. “सार्थक मानवीय प्रयास” अब लगभग असंभव हो गए हैं.

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव, एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के मिली शक्ति का इस्तेमाल करते सुरक्षा परिषद से कहा है कि वो ग़ाज़ा युद्ध पर कार्रवाई करे.

अब तक परिषद पूर्ण युद्धविराम का आह्वान करने वाले किसी भी प्रस्ताव का समर्थन करने में विफल रही है.

ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: पक्षपात के आरोपों पर UN ने कहा- हमारा सिर्फ एक पक्ष है और वो है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *